कानपुर में शिक्षक ने छात्र को दी ‘तालिबानी सजा’, दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया तो हाथ पर चला दी ड्रिल मशीन

Kanpur News: कानपुर के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में 5वीं के छात्र को पहाड़ा नहीं सुनाने पर अमानवीय सजा दी. शिक्षक ने दो का पहाड़ा नहीं सुना पाए छात्र के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी. इससे छात्र का हाथ बुरी तरह से जुख्मी हो गया.

By Sohit Kumar | November 28, 2022 6:42 AM
feature

Kanpur News: शिक्षक द्वारा कभी छात्रों की निर्मम पिटाई तो कभी हैरान कर देने वाली सजा के आए दिन कोई न कोई मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला कानपुर जिले का है, जहां एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में 5वीं के छात्र को दो का पहाड़ा नहीं सुनाने पर अमानवीय सजा दी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने बच्चे के हाथ में ड्रिल मशीन चलाकर घायल कर दिया. घटना प्रेमनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय की है. हालांकि, परिजनों ने थाने में मामले की तहरीर दे दी है.

पहाड़ा नहीं सुना पाया तो हाथ पर चला दी ड्रिल मशीन

छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में दावा किया कि, ‘शिक्षक (नाम नहीं) ने मुझे ‘2 का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा, लेकिन में ऐसा करने में विफल रहा. उन्होंने मेरे हाथ पर ड्रिल चला दिया. मेरे बगल में खड़े एक साथी छात्र ने तुरंत ड्रिल को अनप्लग किया’ हालांकि, तब तक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के बाद पीड़िता को कथित तौर पर स्कूल से घर भेज दिया गया और मामूली इलाज किया गया.

मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे अधिकारी

प्रभारी शिक्षक ने कथित तौर पर स्थानीय शिक्षा अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित नहीं किया. घटना की जानकारी लगते ही पीड़ित छाक्ष के परिजन स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे.

जांच के बाद होगी दंडात्मक कार्रवाई

घटना के बारे में बताते हुए कानपुर नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि, ‘इस पूरी घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है. प्रेमनगर और शास्त्री नगर के प्रखंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजेंगे. जो भी दोषी पाया जाएगा, वह जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही दंडात्मक कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा.’

इस घटना के संबंद में बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि बच्चे के साथ हुई घटना को सुनकर वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गुरुवार को विद्यालय के हेडमास्टर सुभाष यादव छुट्टी पर थे. सहायक अध्यापिका के पास चार्ज था. विद्यालय में बीएसए सुरजीत कुमार की परमीशन पर कौशल विकास योजना के तहत बच्चों को कई तरह की शिक्षा दी जाती है, उसी क्रम में ड्रिल मशीन को रखा गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version