गोंडा जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के भस्मा गांव निवासी 32 वर्षीय कृष्ण कुमार यादव जनता इंटर कॉलेज के इटियाथोक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था. वह शहर के सिविल इलाके के फोबर्सगंज मोहल्ले किराए के मकान में छोटी बहन स्वाति के साथ रहता था. स्वाति भी जनपद के परसपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय धर्म नगर में सहायक अध्यापक है.
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम दो युवक उसके कमरे पर आए, उस दौरान कृष्ण कुमार जूम एप पर कुछ बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग दे रहा था. क्लॉस के दौरान युवकों ने उससे कुछ देर बातचीत की और फिर अचानक उस पर हमला बोल दिया. इस वजह से कृष्ण कुमार का मोबाइल ऑनलाइन मोड में ही जमीन पर गिर गया और पूरी वारदात उसमें रिकॉर्ड हो गई. हमलावर इसे बात से अंजान थे कि उनका गुनाह मोबाइल में रिकॉर्ड हो चुका था, इसलिए वह वारदात को अंजाम देने के बाद मोबाइल को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए.
Also Read: Mathura: ब्रज में होने वाले रंगोत्सव के आयोजनों की लिस्ट जारी, होली खेलने आ रहे हैं तो एक बार जरूर डालें नजर
मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू की. हमलावरों की पहचान के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मोबाइल से ऑनलाइन वीडियो फुटेज निकाला और उसके वीडियो के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों संदीप यादव और जवाहिर मिश्रा उर्फ जग्गा को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्यारों के कब्जे से लूट के रुपये और वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कृष्ण कुमार की बहन से संदीप का मिलना जुलना था. शिक्षक इसका विरोध करता था. इस पर संदीप ने उसकी हत्या की योजना बनाई और अपने दोस्त की मदद से वारदात को अंजाम दिया. दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.