घर से बिना बताए सैफई के लिए निकला नवरत्न
दरअसल, महराजगंज के नौतनवा गांव में रहने वाला नवरत्न मुलायम सिंह का बड़ा फैन है. जब उसको मुलायम सिंह के निधन की जानकारी हुई तो वह घर से बिना बताए, इटावा के लिए निकल पड़ा. पहले पार्टी कार्यालय लखनऊ पहुंचा. उसने सैफई का पता पूछा तो उसे किसी ने गलत रास्ता बता दिया. वह लखनऊ से इटावा के लिए ट्रेंन से निकला, लेकिन उसे कानपुर में जीआरपी ने पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया कि वह नौतनवा से इटावा के लिए निकला था.
जीआरपी ने परिजनों को सौंपा नवरत्न
साथ ही उसने बताया कि, उसे मुलायम सिंह जानते थे और वह चुनाव लड़ना चाहता है. बच्चे की बात सुनकर जीआरपी के सिपाही सोच में पड़ गए. बाद में पता लगा कि वह भागकर यहां पहुंचा है. जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी ने बताया कि 12 साल का बालक घर से भागा था. उससे पूछताछ करके परिजनों को जानकारी देकर उसे उनको सौंप दिया गया है.
जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक, सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड से एक व्यक्ति बालक को लेकर आया था. उसकी बातें कुछ देर के लिए तो चौंकाने वाली लगी थीं, लेकिन परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह अक्सर घर से भाग जाता है. पूछताछ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नवरत्न पूरे आत्मविश्वास से बता रहा है कि वह सैफई जाना चाहता था. लखनऊ स्थित सपा कार्यालय भी गया था, लेकिन उसे कुछ लोगों ने गलत पता बता दिया, जिससे वह भटक गया.
रिपोर्ट, आयुष तिवारी, कानपुर