Ghaziabad: लिफ्ट में 24 मिनट तक फंसी रहीं तीन मासूम बच्चियां, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, केस दर्ज

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है. दरअसल, यह मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसोटेक नेस्ट सोसायटी का है. जहां एक लिफ्ट अचानक खराब हो गई. इस दौरान लिफ्ट में तीन बच्चियां फंस गईं.

By Shweta Pandey | December 1, 2022 11:12 AM
feature

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है. दरअसल, यह मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसोटेक नेस्ट सोसायटी का है. जहां एक लिफ्ट अचानक खराब हो गई. इस दौरान लिफ्ट में तीन बच्चियां फंस गईं. मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में बच्चियां फंसी रहीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लिफ्ट खराब होने के कारण बच्चियों फंसी हुई है और बुरी तरह घबरा हैं. वह काफी देर तक लिफ्ट को खोलने की कोशिश करती रहीं, लेकिन लिफ्ट नहीं खुली. अपनी सूझबूझ दिखाते हुए उन्होंने इमरजेंसी कॉल बटन प्रेस किया. लेकिन उन्हें तत्काल मदद नहीं मिली. बताया जा रहा है कि यह घटना 29 नवंबर की शाम को हुई थी.

मिली जानकारी के अनुसार लिफ्ट खुलने के बाद जब बच्चियां रोते हुए घर पहुंचीं तो उन्होंने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बच्चियों के परिजनों ने सोसायटी के पदाधिकारियों और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच की शुरू कर दी है.

बच्चियों के परिजनों का कहना है कि लिफ्ट की मेंटेनेंस के लिए हर साल 25 लाख से ज्यादा खर्च होता है. आए दिन सोसायटी की लिफ्ट खराब होती रहती है. लोग आए दिन लिफ्ट में फंस जाते हैं. इसकी काफी शिकायत भी की गई है लेकिन इसके बावजूद इसपर ध्यान नहीं दिया गया. बता दें कि तीनों बच्चियों की उम्र करीब 8 से 10 साल है. इस घटना के बाद से बच्चियां डरी हुई हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version