Union Budget 2023: बजट का व्यापारियों ने किया स्वागत

आम बजट में आम आदमी को बड़ी राहत 7 लाख तक सालाना कमाने वालो को कोई कर नहीं देना होगा. 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जायेगी. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 5:56 PM
an image

Union Budget 2023: लखनऊ, आम बजट में आम आदमी को बड़ी राहत 7 लाख तक सालाना कमाने वालो को कोई कर नहीं देना होगा. 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जायेगी. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी. 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.

बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी. युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे. ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version