एटा में दर्दनाक हादसाः गांव के बाहर झोपड़ी में जिंदा जले दो लोग

एटा ( उत्तर प्रदेश) के एक गांव से बाहर बनी झोपड़ी में मंगलवार रात किसी समय आग लग जाने से दो लोग जिंदा जल गए. हादसा भी ऐसा कि किसी ने न आग देखी न ही उनकी चीखें सुनीं. बचाने के प्रयास भी न हो सके. गांव के लोगों ने बुधवार सुबह राख हुई झोपड़ी के बीच उनकी लाशें पड़ी देखीं तब पुलिस को खबर हुई.

By संवाद न्यूज | January 27, 2021 5:24 PM
an image

एटा ( उत्तर प्रदेश) : गांव से बाहर बनी झोपड़ी में मंगलवार रात किसी समय आग लग जाने से दो लोग जिंदा जल गए. हादसा भी ऐसा कि किसी ने न आग देखी न ही उनकी चीखें सुनीं. बचाने के प्रयास भी न हो सके. गांव के लोगों ने बुधवार सुबह राख हुई झोपड़ी के बीच उनकी लाशें पड़ी देखीं तब पुलिस को खबर हुई.

घटना एटा के जैथरा क्षेत्र के गांव पिपहारा में घटी. इसकी घटना की जानकारी ग्रामीणों को बुधवार सुबह हुई . शौच आदि के लिए गांव के लोग जब सुबह बाहर गए तब झोंपड़ी में आग लगने की जानकारी हो सकी. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही कालीचरण उर्फ कारिंदा (40) और राधे श्याम (35) गांव के बाहर झोंपड़ी में रहते थे.

मंगलवार रात किसी समय अचानक झोपड़ी में आग लग गई. इसी आग में दोनों जिंदा जल गए. दोनों के शव बुरी तरह झुलसे हुए थे. हादसे की खबर ग्रामीणों ने सुबह पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों के अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है. झोपड़ी में रखा सामान भी जल गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है ​कि आग कैसे लगी.

Also Read: Skin-To-Skin Contact के बिना शारीरिक उत्पीड़न नहीं होता- बंबई हाईकोर्ट के फैसले पर SC ने लगायी रोक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version