हादसे की सूचना पर सीबीगंज पुलिस के साथ ही तमाम अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिस अफसरों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. खना गोटिया गांव निवासी फईम के मोबाइल पर बुधवार को एक रिस्तेदार के एक्सीडेंट होने का फोन आया था.
गन्ने के खेत में बेहोश मिले थे बच्चे
बताया जाता है कि फईम वहां चला गया. गांव के लोगों ने परिवार के लोगों को बताया कि जम्मू में फईम के साथ काम करने वाला एक युवक, जिसका नाम नरेश बताया गया. वह बच्चों को गन्ने के खेत में लेकर गया है. दोनों बच्चे घर वापस नहीं आए. इसके बाद परिवार के लोगों ने गन्ने के खेत में जाकर देखा, तो दोनों बच्चे संदिग्ध अवस्था (बेहोशी) में गन्ने के खेत में पड़े थे.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
दोनों बच्चों को तुरंत डॉक्टर को दिखाया. बच्चों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया. डाक्टरों ने सुबहान को मृत घोषित कर दिया. जबकि अमान की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी पर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भारी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीबीगंज पुलिस को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली