गाजियाबाद में 18 घंटे में दो सब इंस्पेक्टरों की मौत, ड्यूटी के दौरान आया हार्टअटैक, पुलिस महकमे में शोक

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 18 घंटे के अंदर दो सब इंस्पेक्टरों की हार्टअटैक से निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. एक साथ दोनों दारोगा के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2022 7:53 PM
an image

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 18 घंटे के अंदर दो सब इंस्पेक्टरों की हार्टअटैक से निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. तभी अचानकर उनके सीने में दर्द उठा और मौत हो गई. एक साथ दोनों दारोगा के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा सन सिटी चौकी प्रभारी रामवीर सिंह की गुरुवार रात हार्टअटैक आया. मौके पर मौजूद साथी पुलिसवाले तुरंत उन्हें नजदीकि अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हार्टअटैक आने से कुछ देर पहले ही रामवीर सिंह ड्यूटी-चेकिंग करके पुलिस चौकी पर आए थे. 2015 बैच के दारोगा रामवीर सिंह मूल रूप से आगरा जिले में बांह थाना क्षेत्र स्थित गांव मधेपुरा के रहने वाले थे.

Also Read: Ghaziabad Haunted Place: ये हैं गाजियाबाद की सबसे भूतिया जगहें, जहां डर के मारे कोई आसपास भी नहीं भटकता

वहीं दूसरी ओर वेव सिटी थाना क्षेत्र की लालकुआं चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह की आज (शुक्रवार) दोपहर मौत हो गई. साथी पुलिसवालों ने बताया कि वे अपने ड्यूटी पॉइंट पर ही मौजूद थे. तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. ऐसा लगा जैसे उन्हें हार्टअटैक आया हो. जिसके बाद उन्हें तुरंत लालकुआं के पास एक अस्पताल में ले गए, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version