Budget 2023: यूपी के युवाओं को दक्ष बनाने में मदद करेगा स्किल इंडिया एकीकृत डिजिटल प्लेटफार्म
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UP Skill Development Mission) के डैशबोर्ड के अनुसार स्किल इंडिया मिशन में यूपी के 1053355 पंजीकृत (Enrolled) है. इनमें से 383618 युवाओं की ट्रेनिंग चल रही है. जबकि 647992 प्रशिक्षित (Trained) हो चुके हैं.
By Amit Yadav | February 1, 2023 1:51 PM
बजट 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 के बजट (Union Budget 2023 ) में युवाओं को दक्ष बनाने के स्किल इंडिया मिशन के तहत एकीकृत डिजिटल प्लेटफार्म की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. यूपी के युवाओं को इससे बहुत लाभ मिलेगा. सबसे अधिक जनसंख्या वाले इस उत्तर प्रदेश में युवाओं की संख्या भी सबसे ज्यादा है. स्किल इंडिया मिशन युवाओं को दक्ष बनाने के प्रयास में जुटा है.
यूपी में 383618 युवाओं की ट्रेनिंग चल रही
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के डैशबोर्ड के अनुसार स्किल इंडिया मिशन में यूपी के 1053355 युवा पंजीकृत (Enrolled) है. इनमें से 383618 युवाओं की ट्रेनिंग चल रही है. जबकि 647992 प्रशिक्षित (Trained) हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में 4414 स्थानों पर विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण चल रहा है. एकीकृत डिजिटल प्लेटफार्म का यूपी के युवाओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफार्म मांग आधारित औपचारिक कौशलवर्द्धन सक्षम करने, एमएसएमई सहित नियोक्ताओं के साथ जोड़ने और उद्यमिता योजनाओं की सुलभता सुगम कने के लिये एकीकृत स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत करके कौशलवर्द्धन के लिये डिजिटल तंत्र को और विस्तार किया जाएगा. 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर भी बनाये जाएंगे.
सीएम प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना
इसी तरह राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (Apprenticeship Yojna UP) के तहत तीन साल में 47 लाख युवाओं को वृत्तिका सहायता प्रदान करने के लिये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर शुरू किया जाएगा. यूपी राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना की तर्ज पर ही सीएम प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (CM Apprenticeship Promotion Scheme) चल रही है.
इसके अंतर्गत 30 से अधिक कर्मचारी वाले संस्थानों को छात्रों को प्रशिक्षु के तौर पर रखना जरूरी है. इससे छात्रों को अच्छे संस्थानों में प्रशिक्षण और वहीं नौकरी का मौका मिल रहा है. ऐसे प्रशिक्षुओं को अब अप्रेंटिसशिप भत्ता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का लाभ मिलेगा.