उन्नाव रेप मामलाः पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर को 10 साल की जेल

उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की हत्या के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर पर सजा का एलान हो गया. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में सेंगर समेत सातों दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई गई है

By Utpal Kant | March 13, 2020 11:45 AM
an image

नयी दिल्लीः उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की हत्या के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर पर सजा का एलान हो गया. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में सेंगर समेत सातों दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 10 लाख के जुर्माने की सजा भी सुनाई है. कोर्ट ने ये भी कहा जुर्माने की रकम पीड़िता को दी जाएगी.

बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर समेत सात आरोपियों को दोषी करार दिया था, जबकि 4 लोगों को बरी कर दिया गया था. पीड़िता के पिता की मौत 9 अप्रैल, 2018 को पुलिस हिरासत में हो गई थी. सजा पाने वालों में दो यूपी पुलिस के अधिकारी भी हैं. एक उस समय के माखी थाना के एसएचओ थे, वहीं दूसरा उस समय के माखी थाना के सब इंस्पेक्टर थे.बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में कथित रूप से महिला का अपहरण कर रेप किया था, जब वह नाबालिग थी.

कोर्ट ने पिछले साल 20 दिसंबर को सेंगर को लड़की के दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया था. उन्नाव में कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में नाबालिग को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केस दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था. दिल्ली कोर्ट ने दोषी कुलदीप सिंह सेंगर (53) को 20 दिसंबर को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उसे मृत्यु तक जेल में रखने के आदेश दिए थे. सेंगर पर 25 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया गया था. कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता भी रद्द की जा चुकी है.

सेंगर की गिनती उत्तर प्रदेश के दलबदलू नेताओं में होती है. चार बार से लगातार विधायक रहा कुलदीप कभी चुनाव नहीं हारा. उसने उन्नाव जिले की अलग-अलग सीटों से तीन बार चुनाव जीता. वह 2002 में पहली बार बसपा से सदर, 2007 में सपा से बांगरमऊ और 2012 में भगवंतनगर से चुनाव जीता था. 2017 में उसने भाजपा से बांगरमऊ सीट से चुनाव जीता था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version