प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
शनिवार को वाराणसी के रोहनिया में आयोजित अति पिछड़ा-अति दलित सम्मेनल में हिस्सा लेने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि तीन दिन में विधानसभा सत्र खत्म करना सरकार की नाकामी है. उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई और कोरोना संक्रमण पर सरकार कोई चर्चा नही करना चाहती. वही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर उन्होंने कहा कि इससे भाजपा को कुछ फायदा नहीं होगा. उसे जनता का वोट नहीं मिलेगा.
सुभासपा स्थापना दिवस पर करेंगे गठबंधन का ऐलान
ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि 27 अक्टूबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर हम गठबंधन को लेकर घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनती है तो पांच साल तक घरेलू बिजली का बिल माफ कर देंगे और पूरे प्रदेश में शराबबंदी होगी.
Also Read: किधर जाएंगे ओपी राजभर? अब बोले- योगी साधु हैं, उन्हें मठ-मंदिर में रहना चाहिए, सीएम अखिलेश यादव को बनना चाहिए
विकास के मामले में कांग्रेस नंबर वन
ओपी राजभर ने कहा कि विकास के मामले में कांग्रेस देश में नंबर वन रही है. वह सभी वर्ग को साथ लेकर चलती है, लेकिन मौजूदा सरकार में शामिल दलों ने प्रदेश कैसे खुशहाली की राह पर जाए, इस बारे में कभी नही सोचा.
भारतीयों को संकट से बाहर निकालना सरकार की जिम्मेदारी
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर पूछे गए सवाल पर सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि हम अपने घर को संभाल नही पा रहे, तो दूसरों के घर क्यों देखें. भारतीयों को संकट से बाहर निकालना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. वहीं प्रदेश सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को शिक्षित किया जाए. इससे जनसंख्या नियंत्रण अपने आप होने लगेगा. इसके लिए कानून बनाने की जरूरत नहीं है.
Also Read: UP Chunav 2022 : सपा छोटे दलों से समझौता कर ले, तो पूर्वी यूपी में BJP को नहीं मिलेगी एक भी सीट, राजभर का दावा
Posted by : Achyut Kumar