ब्राह्मण सम्मेलन महज छलावा
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के शासन काल में जितने फर्जी मुकदमे ब्राह्मणों पर दर्ज हुये, उतने किसी भी सरकार के समय नहीं हुये. अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ब्राह्मणों को रिझाने के लिए ब्राह्मण सम्मेलन करवा रही है. यह सब छलावा है और कुछ नहीं.
भाईचारा कमेटी पर कसा तंज
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने 2007 में बनी भाईचारा कमेटी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या ब्राह्मण चारा है? इस कमेटी का 2012 और 2017 में पता नहीं चला. उस समय यह कमेटी कहां थी? उन्होंने कहा कि ब्राह्मण एक समझदार समाज है. वह सभी बातों को समझता है. जितना सम्मान उसका योगी सरकार में हुआ है, उतना किसी सरकार में नहीं हुआ.
Also Read: UP Chunav 2022: बसपा के बाद अब सपा अगड़ों को साधने में जुटी, पूरे प्रदेश में करेगी ब्राह्मण सम्मेलन
ब्राह्मण वोट बैंक पर सभी पार्टियों की नजर
बता दें, यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में ब्राह्मणों को रिझाने की कोशिशें शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सपा और बसपा की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. बसपा जहां पूरे प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित कर रही है, वहीं सपा ने भी बलिया से 23 अगस्त से ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सपा और बसपा पर निशाना साधा.
Posted by : Achyut Kumar