सपा में हो सकते हैं शामिल
बता दें, बसपा विधायक सुखदेव राजभर पत्र लिखकर अखिलेश यादव को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं. कयास लगाया जा रहा है कि वे सपा में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले, सुखदेव राजभर ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और अखिलेश यादव के नाम लिखे भावुक पत्र में कहा कि मैं बीमार हूं, इसीलिए सक्रिय राजनीति से अलग हो रहा हूं. उन्होंने बसपा को मिशन से भटकी हुई पार्टी बताया था और अखिलेश यादव की तारीफ की थी.
कमलाकांत राजभर का सपा में शामिल होना सही फैसला
यही नहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने अपने बेटे कमलाकांत राजभर के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के फैसले को सही बताया था. उन्होंने अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का भविष्य बताते हुए दलितों, पिछड़ों व राजभर समाज की सेवा के लिए कमलाकांत को उनके हवाले करने की घोषणा की थी.
Also Read: भाजपा राज में अपराधियों का बोलबाला, ‘हत्या प्रदेश’ बन गया है उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव
सपा में लगातार शामिल हो रहे लोग
बता देें, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए समाजवादी पार्टी में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी अपने बेटे के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि मुख्तार अंसारी ने पिछले विधानसभा चुनाव बीएसपी के टिकट पर लड़ा था और जीत दर्ज की थी. मुख्तार अंसारी और उनके भाई सांसद अफजाल अंसारी अभी भी बीएसपी में है.
अम्बिका चौधरी ने सपा में शामिल होने को पुनर्जन्म बताया
इसके अलावा, बीएसपी (BSP) के पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी (Ambika Chaudhary) भी शनिवार को सपा में शामिल हो गए हैं. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी को सपा में शामिल कराते हुए कहा कि नेताजी के जितने भी पुराने साथी हैं, उन्हें समाजवादी पार्टी से फिर जोड़ा जाएगा. इस मौके पर अम्बिका चौधरी ने कहा कि यह दिन उनके लिए पुनर्जन्म की तरह है.
Also Read: अखिलेश यादव का गंभीर आरोप, कहा- भाजपा चालाकी से लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने के षडयंत्र में लगी है
Posted by : Achyut Kumar