वार्ड और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बढ़ाने का अभियान
बीजेपी ने अपनी रणनीति के तहत हर जिले में वार्ड और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बढ़ाने का अभियान शुरू किया है. क्षेत्र के जिम्मेदार नेताओं को उनकी योजना के बारे में निर्देश दे दिए गए हैं. इन निर्देशों में हर बूथ स्तर पर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी लक्ष्य रखा गया है. प्रत्येक बूथ और वार्ड स्तर पर कम से कम 50 लोगों को पार्टी की सदस्यता दी जाएगी.
जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण का रखा गया ध्यान
पार्टी ने जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों का भी ध्यान रखा है. यानी जिस इलाके में एक खास जाति का दबदबा है, उसी जाति के कार्यकर्ता-नेता को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी जीत की राह को मजबूत कर सके. यह रणनीति भाजपा के बूथ जीत अभियान (BJP Booth Victory Campaign) का हिस्सा है, जिसे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा 23 अगस्त को शुरू किया जाना था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मृत्यु के कारण यह अमल में नहीं आ सका.
Also Read: UP Elections 2022: ‘सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेगा’ की तर्ज पर चल रहे अखिलेश यादव, BJP ने सपा पर साधा निशाना
बीजेपी नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
अब बीजेपी नेताओं को अपने स्तर पर काम कर इस अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है. बूथ कमेटियों के गठन के साथ ही भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत यूपी भाजपा के बड़े चेहरों ने अभियान को आगे बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की है.
Posted by : Achyut Kumar