समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में ‘संविधान बचाओ-संकल्प यात्रा‘ 31 अगस्त को लखनऊ से शुरू होकर शाहजहांपुर, बरेली और रामपुर जाएगी. इसके बाद, यह यात्रा 1 सितंबर को मुरादाबाद से होते हुए बिजनौर और अमरोहा जाएगी. वहीं, 2 सितंबर को संभल और सहारनपुर, 3 सितंबर को सहारनपुर, शामली, कैराना और मुजफ्फरनगर व 4 सितंबर को बागपत और मेरठ पहुंचेगी.
बता दें, इससे पहले सपा की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में ‘जनाक्रोश’ और ‘जनक्रांति यात्रा’ का आयोजन किया जा चुका है. मौजूदा समय में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ‘किसान- नौजवान और पटेल यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं. नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में चल रही यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में जाएगी.
Also Read: ‘बाढ़ से हर तरफ तबाही मची है, लेकिन बेखबर सरकार उत्सवों में व्यस्त है’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला
2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना मकसद
‘संविधान बचाओ संकल्प यात्रा’ के पीछे का मकसद लोगों में सरकार के खिलाफ पनपे गुस्से का सही इस्तेमाल करते हुए 2022 में सपा की सरकार बनाना है. संकल्प यात्रा के जरिए समाजवादी अधिवक्ता सभा ज्यादातर जगहों पर अधिवक्ताओं से मुलाकात करेगी और उनसे 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कोशिश करने की अपील करेगी.
सपा की जनादेश यात्रा 1 सितंबर से
समाजवादी पार्टी अपने राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री इन्द्रजीत सरोज की अगुवाई में ‘जनादेश यात्रा’ (Janadesh Yatra) एक सितंबर को पीलीभीत से शुरू करने जा रही है. यह यात्रा 2 सितंबर को शाहजहांपुर, 4 सितंबर को बहराइच और श्रावस्ती, 5 सितंबर को बलरामपुर-गोण्डा, 8 सितंबर को सोनभद्र और 9 सितंबर को मिर्जापुर पहुंचेगी. जनादेश यात्रा का समापन 10 सितंबर को भदोही में होगा.
Also Read: बूथ स्तर पर साजिश कर रही BJP, दूसरे राज्यों से RSS कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है: अखिलेश यादव
Posted by : Achyut Kumar