डीआइओएस समेत 17 लोग गिरफ्तार
पेपर लीक मामले में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) बृजेश कुमार मिश्र को निलंबित करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बलिया पुलिस ने इस मामले में अब तक डीआइओएस और एक स्थानीय पत्रकार समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, गिरफ्तार डीआइओएस को रिमांड पर लेकर एसटीएफ पूछताछ कर रही है. एसटीएफ लगातार इस मामले की जांच कर रही है.
इन 24 जिलों में रद्द हुई अंग्रेजी की परीक्षा
यूपी बोर्ड की दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा जिन जिलों में रद्द हुई हैं, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुरी, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, शामली और एटा शामिल हैं.
Also Read: UP Board exam 2022: बोर्ड की 12वीं क्लास की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक, इन जिलों में रद्द हुआ एग्जाम
छात्रों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
अलीगढ़ में भी परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया गया है. जब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, तो एंट्री से पहले ही पेपर रद्द होने की सूचना दी गई. अलीगढ़ शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि रद्द हुए पेपर की नई तारीख आने पर परीक्षार्थियों को विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जाएगा. इंटर अंग्रेजी की परीक्षा देने आई छात्रा दिव्या शर्मा ने बताया कि तैयारी पूरी थी, लेकिन अचानक पेपर रद्द होने से दुख हुआ. छात्रा गौरी कश्यप ने कहा कि पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.