समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक लेटर भी जारी किया है, जिसमें जूही सिंह से महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पार्टी संविधान के अनुसार गठित करन अनुमोदन हेत प्रस्तुत करने को कहा गया है.
वहीं, नई जिम्मेदारी मिलने पर जूही सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव का धन्यवाद प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि वह पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगी.
Also Read: UP Chunav 2022 : योगी ने जहां प्रचार किया, वहां भाजपा चुनाव हार गई, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर साधा निशाना
बता दें, लखनऊ की रहने वाली जूही सिंह विभिन्न टीवी चैनलों पर डिबेट के दौरान सपा का पक्ष रखती हैं. उन्हें समाजवादी महिला सभा का अध्यक्ष नियुक्त कर पार्टी ने महिलाओं के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने का प्रयास किया है.
समाजवादी पार्टी की महिला सभा का पद करीब 4 साल से खाली था, पार्टी ने अपनी इस ईकाई को भंग करके रखा था. अब जूही सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद महिला सभा की सक्रियता बढ़ेगी और इसका फायदा आगामी विधासनभा चुनाव में पार्टी को मिल सकता है.
Posted by : Achyut Kumar