अमित शाह-राजनाथ सिंह संभालेंगे बीजेपी का मोर्चा, चुनाव से पहले बूथ प्रभारियों को देंगे जीत का मंत्र

UP Chunav 2022: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को अवध और काशी, जेपी नड्डा को गोरखपुर और कानपुर एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बृज और पश्चिम क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2021 7:09 AM
an image

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी ने अपने बड़े नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा को मैदान में उतारने का फैसला किया है. ये तीनों नेता आगामी दिनों में पार्टी के लिए जमीन पर संघर्ष करते नजर आएंगे. दिल्ली में शुक्रवार को हुई बीजेपी आलाकमान की बैठक में यूपी चुनाव को लेकर तीनों नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को अवध और काशी, जेपी नड्डा को गोरखपुर और कानपुर एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बृज और पश्चिम क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है. तीनों नेता अपने क्षेत्र में बूथ प्रभारियों को जीत का मंत्र देंगे.

2017 की रणनीति पर लड़ेगी बीजेपी- पार्टी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि आगामी चुनाव में बीजेपी 2017 की रणनीति पर चुनाव लड़ेगी. जिस तरह 2017 में चार अलग-अलग एरिया से रथ यात्रा निकाली गई थी, उसी तरह इस बार भी रथ यात्रा निकाली जाएंगी. यूपी में 403 सीटों पर 2022 के शुरुआती महीनों में चुनाव होना है.

सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम के चुनाव लड़ने की चर्चा- बीजेपी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि बैठक में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और एवं दिनेश शुक्ला के चुनाव लड़ने की चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि तीनों नेता विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

पीएम मोदी की भी ताबड़तोड़ कार्यक्रम- इधर, पीएम मोदी भी यूपी में चुनाव से पहले कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम के झांसी में कार्यक्रम के अलावा इसी महीने नोएडा के जेवर में प्रोग्राम है. इसके अलावा पीएम कई अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Also Read: पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने वाली सपा नेता रीता यादव पर कार्रवाई, आंदोलन के मूड में पार्टी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version