UP Chunav: जानिए ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ फेम Archana Gautam के बारे में जिन्हें कांग्रेस ने बनाया कैंडिडेट

UP Chunav 2022: कांग्रेस ने हस्तिनापुर सीट से अभिनेत्री अर्चना गौतम को टिकट दिया गया है. कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चाएं हो रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2022 12:30 PM
an image

कांग्रेस ने गुरुवार को अपने 125 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जिनमें उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता की मां आशा सिंह समेत 50 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा ने पहली सूची जारी करते हुए विशेष रूप से 50 महिला उम्मीदवारों के नामों का उल्लेख किया.

प्रत्याशियों में नाम बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अर्चना गौतम (Archana Gautam) का भी है. ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ फिल्म (Great Grand Masti) में नजर आ चुकीं अर्चना गौतम को मेरठ के हस्तिनापुर से टिकट दिया गया है.

बता दें कि अर्चना ने मेरठ (Meerut) से पत्रकारिता में पढ़ाई की है. साल 2015 में उन्होंने बॉलिवुड में डेब्यू किया और साथ साथ मॉडलिंग क्षेत्र में काम करती गईं. उन्होंने कई ब्यूटी पीजेंट्स जीते हैं. ऐक्टिंग के अलावा अर्चना ने कई विज्ञापन कैंपेन के लिए भी काम किया है.

बता दें कि अर्चना पेशे साल 2014 में अर्चना ने ‘मिस यूपी’ का टाइटल जीता. फिर अर्चना ने साल 2018 में ‘मिस बिकिनी इंडिया’ और ‘मिस इंडिया यूनिवर्स’ का ताज अपने नाम किया. इस टाइटल को जीतने के बाद उन्होंने Miss Cosmos World 2018 में भारत का प्रतिनिधिनत्व किया था.

अभिनेत्री अर्चना गौतम नवंबर 2021 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं और केवल दो महीनों के भीतर, उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया. इससे पहले भी कांग्रेस ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नगमा को चुनावी मैदान में उतारा था.

अर्चना गौतम कुछ हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में दिखाई दीं. उनकी अन्य दो हिंदी फिल्में हसीना पार्कर और बारात कंपनी हैं. फिल्मों के अलावा, उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया है, जैसे साथिया साथ निभाना, कुबूल है, सीआईडी ​​शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version