UP Chunav 2022: प्रियंका गांधी की सात प्रतिज्ञा, जिसके जरिए यूपी फतह करने की तैयारी कर रही कांग्रेस

UP Chunav 2022: सूत्रों के मुताबिक यूपी कांग्रेस प्रियंका गांधी के सात प्रतिज्ञा को लेकर घर-घर जाएगी. वहीं शुरूआत में तीन फेज में यात्रा निकाले जाने की तैयारी है और गोरखपुर में प्रियंका गांधी एक सभा को भी संबोधित करेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 12:41 PM
feature

उत्तर प्रदेश में सत्ता वापसी की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने सात प्रतिज्ञा के जरिए लोगों को साधने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज प्रतिज्ञा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. यूपी चुनाव में कांग्रेस ने विशेष तौर पर महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया है.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यूपी कांग्रेस ने सात प्रतिज्ञा को लेकर रणनीति बनाई है. इनमें युवाओं के लिए 20 लाख सरकारी नौकरी, किसानों के लिए कर्ज माफी और लड़कियों के लिए फ्री स्मार्ट फोन और स्कूटी देने का है. बताया जा रहा है कि सभी प्रतिज्ञा को कांग्रेस लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है. हालांकि पार्टी ने इसका आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया है.

1. 20 लााख युवाओं को सरकारी रोजगार देने का वादा किया जाएगा.

2. यूपी में किसानों के कर्जमाफी किए जाएंगे.

3. गेंहू-धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए और गन्ने का एमएसपी 400 रुपए किए जाएंगे.

4. यूपी में सभी गरीब परिवारों को 25000 रुपए दिए जाएंगे.

5. यूपी में लोगों का बिजली बिल हाफ किया जाएगा.

6. इंटर पास लड़कियों को मोबाइल और ग्रेजुएशन पास लड़कियों को स्कूटी देने का वादा.

7. इसके अलावा महिलाओं को 40 फीसदी टिकट कांग्रेस इस बार चुनाव में देगी.

कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया ने पत्रकारों को बताया कि यह यात्रा तीन जगहों से निकाली जाएंगी. बताया था रहा है कि यह बाराबंकी से बुंदेलखंड, सहारनपुर से मथुरा और वाराणसी से रायबरेली तक तीन अलग-अलग मार्गों से ये तीन यात्राएं 23 अक्टूबर से एक नवंबर तक निकाली जाएंगी.

प्रियंका गांधी यूपी चुनाव में कांग्रेस का चेहरा– इससे पहले पीएल पुनिया ने कहा था कि यूपी में कांग्रेस पार्टी यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. बताते चलें कि 2019 से पहले कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी का महासचिव का प्रभार दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version