कौशांबी की तीनों सीट पर बीजेपी का कब्जा
कौशांबी जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं, और तीनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. चायल विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के संजय कुमार गुप्ता विधायक है. मंझनपुर से भाजपा के लाल बहादुर विधायक. वहीं सिराथू विधानसभा की बात करें तो यहां से बीजेपी के शीतला प्रसाद विधायक हैं.
चायल विधानसभा का चुनावी समीकरण
इस बार कौशांबी जिले में की तीनों सीटों पर बीजेपी को जीत के लिए कड़ी चुनौती मिलने वाली है. दरअसल, चायल विधानसभा में जातिगत समीकरण की बात करे तो यहां अनुसूचित जातियों के करीब सवा लाख, पटेल 50 हजार, मुस्लिम 45 हजार, वैश्य 35 हजार, यादव 25 हजार, ब्राह्मण 24 हजार, पाल 20 हजार और निषाद 15 हजार मतदाता है.
Also Read: UP Chunav 2022: कन्नौज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जानें क्यों खास है ये सीट
मंझनपुर विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण
मंझनपुर विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां से अनुसूचित जातियों के करीब एक लाख 55 हजार, ब्राम्हण 40 हजार, लोध 35 हजार, वैश्य 30 हजार, पटेल 25 हजार, धोबी 22 हजार, यादव 21 हजार, मुस्लिम 10 मतदाता है. वहीं सिराथू विधान सभा की बात करें तो यहां अनुसूचित जातियों के सवा लाख मतदाता, मुस्लिम 50 हजार, वैश्य 30 हजार, ब्राह्मण 28 हजार, पटेल 20 हजार मतदाता है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी