सुबह 9.30 बजे लगी थी आग
सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर से मिली जानकारी के यूपी कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय के आठवें तल पर सुबह 9.30 बजे वाउचर्स कक्ष में ट्यूबलाइट में हुई शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. इस आग से बाउचर्स कक्ष में रखे कुछ पुराने निस्प्रयोज्य बाउचर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बैंक के सभी कंप्यूटर, डाटा, सर्वर और अन्य अभिलेख इत्यादि पूरी तरह से सुरक्षित हैं. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था.
बाउचर रूम में लगी थी आग
जेपीएस राठौर ने बताया कि बाउचर्स कक्ष में एक ट्यूबलाइट में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी. जिसे सहायक, सामान्य अनुभाग गजेंद्र पाठक ने देखा था. उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. गजेंद्र पाठक बैंक मुख्यालय में कार्यालय शुरू होने से पूर्व सभी तल के मुख्य द्वार खुलवाने एवं सफाई करवाने के लिये गये थे.
मंत्री जेपीएस राठौर ने किया निरीक्षण
गजेंद्र पाठक ने इसी दौरान देखा कि तब बाउचर्स कक्ष में धुआं निकल रहा था. धुएं को देखकर बैंक के सहयोगी, सुरक्षा गार्डों ने मिलकर कमरे का ताला तोड़ा गया. बैंक में उपलब्ध फायर इंस्टिग्विशर का प्रयोग करते हुए आग बुझाने की कोशिश की. इसी दौरान मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गयी और उन्होंने आग पर काबू पाया.