UP Corona Update: यूपी में 220 नये कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ी

यूपी में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर और लखनऊ में सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. यही नहीं कोरोना की जांच की संख्या बढ़ाकर 1.50 लाख तक ले जाने के निर्देश दिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2022 5:59 PM
feature

Lucknow: यूपी में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 220 नये केस मिले हैं. साथ ही 208 लोग संक्रमण मुक्त हो गये हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1394 हो गये हैं. बुधवार को प्रदेश में 260 नये मरीज मिले थे.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कुल 1,15,352 नमूनों की जांच की गयी. प्रदेश में अब तक कुल 11,10,40,542 नमूनों की जांच की गयी है. अब तक कुल 20,48,879 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी जारी है. गुरुवार को प्रदेश में 4.95 लाख डोज टीकाकरण किया गया. अब तक कुल 31.35 करोड़ डोज टीकाकरण किया जा चुका है. इसमें पहली डोज 17.12 करोड़ और 13.95 करोड़ डोज टीकाकरण किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version