आठ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
इसके बाद कच्ची शराब को नष्ट किया गया. टीम की छापामारी के दौरान पीपलसाना चौधरी की गिहार बस्ती में अवैध कच्ची शराब बन रही थी. इसको नष्ट किया गया. टीम की छापेमारी की सूचना पर गांव में भगदड़ मच गई. इसके बाद टीम ने 08 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. टीम में आबकारी निरीक्षक अनीता मतोलिया, शैलेश कुमार, विशाल भारती,मनोज कुमार, सुधांशु चौधरी, ओंकार नाथ सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रोहन कुमार आदि मौजूद थे.
सावन में पूरी हुई मनोकामना
वहीं दूसरी ओर बरेली डीएम को अपना दर्द बताने आए दिव्यांग मनोज की सावन के महीने में मनोकामना पूरी हो गई है. दिव्यांग काफी समय से ट्राई साइकिल के लिए गुहार लगा रहा था.वह मंदिरों के बाहर बैठकर जिंदगी गुजर बसर करता है. चलने फिरने में पूरी तरीके से असमर्थ है.
खुश होकर घर लौटा दिव्यांग
शहर के सिविल लाइंस बड़ा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले दिव्यांग मनोज कुमार डीएम कार्यालय में ट्राई साइकिल दिलाने की गुहार लेकर गया था. उसने एडीएम सिटी को दर्द बताया. इसके बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने ट्राई साइकिल दिव्यांग मनोज को दिलाई. इससे दिव्यांग काफी खुश होकर घर लौटा.
Also Read: Bareilly: बरेली कैंट-रसुइया स्टेशन के बीच OHE लाइन टूटने से थमीं ट्रेनों की रफ्तार, यात्री रहे परेशान
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद