UP Diwas: लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड की घोषणा, आईएएस सुहास एलवाई सहित 12 का नाम

यूपी दिवस (24 जनवरी) के उद्घाटन के मौके पर लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड दिये जाएंगे. पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी आईएएस सुहास एलवाई, लखनऊ के हैंडबाल खिलाड़ी मोहित यादव, कानपुर की ज्योति शुक्ला सहित 12 को यह सम्मान दिया जाएगा.

By Amit Yadav | January 24, 2023 8:02 AM
an image

Lucknow: यूपी सरकार ने विभिन्न खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिये जाने वाले लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड की घोषणाकर दी है. यह अवार्ड यूपी दिवस (24 जनवरी) के उद्घाटन के मौके पर दिये जाएंगे. पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी आईएएस सुहास एलवाई, लखनऊ के हैंडबाल खिलाड़ी मोहित यादव, कानपुर की ज्योति शुक्ला सहित 12 को लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड दिया जाएगा. इसके अलावा 16 लोगों को विवेकानंद यूथ अवार्ड भी दिया जाएगा. कॉमनवेल्थ गेम में पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले 14 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

  • मोहित यादव-हैंडबॉल-लखनऊ

  • ज्योति शुक्ला-हैंडबॉल-कानपुर

  • नेहा कश्यप-वुशु-मेरठ

  • मनीष भाटी-वुशु-नोएडा

  • राहुल सिंह-हॉकी-वाराणसी

  • जनार्दन सिंह यादव-कुश्ती-गाजीपुर

  • तरुणा शर्मा-जूडो-मेरठ

  • मो. आरिफ-हॉकी-गोरखपुर

  • राधेश्याम सिंह-एथलेटिक्स-आजमगढ़

  • सुहास एलवाई-पैरा बैडिमिंटन-लखनऊ

  • विवेक चिकारा-पैरा तीरंदाजी-मेरठ

  • दीपेंद्र सिंह- पैरा शूटिंग-संभल

  • वर्ष 2020-21 सामान्य वर्ग-मोहित यादव

  • वर्ष 2020-21 वेटरन वर्ग- राहुल सिंह, जनार्दन सिंह यादव

  • वर्ष 2021-22 वेटरन वर्ग- मो.आरिफ, राधेश्याम सिंह

  • वर्ष 2021-22 दिव्यांगजन वर्ग- सुहास एलवाई-पैरा बैडिमिंटन, विवेक चिकारा-पैरा तीरंदाजी, दीपेंद्र सिंह- पैरा शूटिंग-संभल

  • नितीश कुमार सिंह, गोरखपुर

  • विनायक बहादुर, मेरठ

  • अनिल कुमार, फिरोजाबाद

  • विश्वदीप कौशिक, मुजफ्फर नगर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version