इसके साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि, किसान आंदोलन में शामिल किसानों को इस सरकार ने मवाली कहा था. उन्होंने कहा कि महत्मा गांधी की हत्या करने वालों को इस बार जनता सबक सिखाएगी. चुनाव के परिणामों में सपा की गठबंधन सरकार ही बनेगी.
शनिवार को सपा और रालोद की संयुक्त पीसी में अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जेब में लाल पोटली लेकर पहुंचे. उन दोनों ने जेब से लाल पोटली निकालकर कहा कि यूपी के विधानसभा चुनाव के साथ ही वे भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में सिर्फ सपा कार्यकर्ता ही जमीनी स्तर पर लोगों की मदद कर रहे थे. सपा और रालोद की इस संयुक्त पीसी में भाजपा को चौतरफा हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारों को जनता ही जवाब देगी.
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर से समजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कल अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस देखी, अखिलेश ने बहुत अच्छे से बात की कि हम साथ-साथ हैं, लेकिन आप साथ-साथ सिर्फ मतगणना तक हो. अगर सरकार बन गई तो जयंत भाई निकल जाएंगे और आजम खान बैठ जाएंगे. टिकटों के बंटवारे से ही समझ में आ गया है कि आगे क्या होने वाला है.
Posted by Sohit Kumar