UP Chunav: आतंकियों के तार सपा से जुड़ने वाले बीजेपी के आरोप और अखिलेश यादव की चुप्पी पर किसने उठाए सवाल?

यूपी चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आतंकियों के तार सीधे समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं. फिर भी यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? वे कुछ बालते क्यों नहीं?

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2022 1:31 PM
feature

Lucknow News: यूपी में हो रहे लोकतंत्र के महापर्व को लेकर अब तल्ख टिप्पणियों का दौर हावी हो चुका है. रविवार को यूपी चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आतंकियों के तार सीधे समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं. फिर भी यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? वे कुछ बालते क्यों नहीं?

सपा को घेरते हुए अनुराग ठाकुर के आरोप…

केंद्रीय मंत्री ने अपने आरोपों में कहा कि सपा ने आजमगढ़ को आतंकियों का गढ़ बना दिया है. उन्हें एसटीएफ ओर पुलिस पर भरोसा नहीं है. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण सपा सरकार में आतंकियों को संरक्षण मिलता है. वहीं, आतंक के मामले में बीजेपी जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि अहमदाबाद ब्लास्ट के तार सपा से जुड़े हुए हैं और आतंकियों में शामिल मोहम्मद सैफ के पिता सपा नेता हैं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपनी हर रैली में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर आरोप लगा रहे हैं.

अनुराग ठाकुर चुनावी माहौल में सपा पर हमलावर

केंद्रीय मंत्री ने अपने आरोपों को गंभीर करते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी देश की ऐसी पहली पार्टी है, जिसने 2012 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बात का ऐलान किया था कि सरकार बनते ही आतंकियों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को वापस लिया जाएगा और पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होंगे.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लखनऊ और अयोध्या में जिसने बम हमले किए उन्हें अखिलेश ने रिहा करवाया. 2013 में सरकार बनते ही अखिलेश ने आतंकवादियों को छोड़ा था. जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया था. अनुराग ठाकुर चुनावी माहौल में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर प्रचार कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version