Gorakhpur Chunav 2022: सीएम योगी के गढ़ की जनता ने तोड़ा 2012 और 2017 का रिकॉर्ड, 56.82 फीसदी मतदान दर्ज

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के मतदान के तहत 3 मार्च को प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहा है. इसमें सबसे अहम है गोरखपुर जिला. गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधायकी का चुनाव लड़ रहे हैं. यहां 9 सीट की हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2022 9:48 AM
Gorakhpur Chunav 2022: सीएम योगी के गढ़ की जनता ने तोड़ा 2012 और 2017 का रिकॉर्ड, 56.82 फीसदी मतदान दर्ज

छठे चरण के मतदान के तहत गोरखपुर में गुरुवार को शाम 6 बजे तक 56.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों दर्ज किया गया वोटिंग प्रतिशत गौर करने योग्य है. छठे चरण में शाम 6 तक हुए मतदान में कैम्पियरगंज में 58.93%, पिपराइच में 63.26%, गोरखपुर शहर में 55.12%, गोरखपुर ग्रामीण में 60.11%, सहजनवां में 61.04, खजनी में में 52.65%, चौरीचौरा में में 57.44%, बांसगांव में में 50.20% और चिल्लूपार में 52.67 प्रतिशत आंकड़ा दर्ज किया गया है. बता दें कि साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में गोरखपुर में 52.77 फीसदी और 2017 के विधायकी चुनाव में 55.44 प्रतिशत का आंकड़ा दर्ज किया गया था.

  • अंबेडकरनगर : 58.66%

  • बलरामपुर : 48.53%

  • सिद्धार्थनगर : 49.77%

  • बस्ती : 54.24%

  • संतकबीरनगर : 51.21%

  • महराजगंज : 57.38%

  • गोरखपुर : 53.89%

  • कुशीनगर : 55.00%

  • देवरिया : 51.50%

  • बलिया : 51.81%

    औसत मतदान : 53.31%

दोपहर 3 बजे तक देखें मतदान में कौन हैं टॉप 10

  • अंबेडकरनगर : 52.40%

  • बलरामपुर : 42.67%

  • सिद्धार्थनगर : 45.33%

  • बस्ती : 46.49%

  • संतकबीरनगर : 44.67%

  • महराजगंज : 47.54%

  • गोरखपुर : 46.44%

  • कुशीनगर : 48.49%

  • देवरिया : 45.35%

  • बलिया : 46.48%

    औसत मतदान : 46.70%

  • अंबेडकरनगर : 40.60%

  • बलिया : 36.39%

  • बलरामपुर : 29.89%

  • बस्ती : 37.48%

  • देवरिया : 34.95%

  • गोरखपुर : 36.63%

  • कुशीनगर : 39.36%

  • महराजगंज : 35.32%

  • संतकबीरनगर : 34.42%

  • सिद्धार्थनगर : 36.51%

    औसत मतदान : 36.33%

  • अंबेडकरनगर : 23.10%

  • बलिया : 21.87%

  • बलरामपुर : 18.98%

  • बस्ती : 23.33%

  • देवरिया : 19.58%

  • गोरखपुर : 21.81%

  • कुशीनगर : 23.24%

  • महराजगंज : 21.12%

  • संतकबीरनगर : 20.83%

  • सिद्धार्थनगर : 23.42%

    औसत मतदान : 21.79%

उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हो रहे छठे चरण के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बीच उन्होंने कहा कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी. भाजपा विधानसभा चुनाव में 300 सीट जीतने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.’

  • अंबेडकरनगर : 9.46%

  • बलिया : 7.57%

  • बलरामपुर : 8.13%

  • बस्ती : 9.88%

  • देवरिया : 8.39%

  • गोरखपुर : 8.96%

  • कुशीनगर : 9.64%

  • महराजगंज : 8.90%

  • संतकबीरनगर : 6.80%

  • सिद्धार्थनगर : 8.28%

    औसत मतदान : 8.96%

Gorakhpur Chunav 2022 LIVE: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के मतदान के तहत 3 मार्च को प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहा है. इसमें सबसे अहम है गोरखपुर जिला. गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधायकी का चुनाव लड़ रहे हैं. यहां की 9 विधानसभा सीट के नाम हैं कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी, चौरी चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार. इन सभी सीट पर जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों सहित विकास आदि का मसला चुनावी मुद्दा है.

गोरखपुर जिले की कैंप‍ियरगंज व‍िधानसभा सीट 2008 के पर‍िसीमन के बाद अस्‍त‍ित्‍व में आई हैं. इस सीट पर 2012 के चुनाव में एनसीपी प्रत्याशी फतेह बहादुर ने सपा प्रत्याशी चिंता यादव को 8,958 वोट के अंतर से हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में फतेह बहादुर ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और इस चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस में शामिल हुए चिंता यादव को 32,854 वोट के अंतर से हराया था. गोरखपुर जिले की कैंप‍ियरगंज व‍िधानसभा सीट 2008 के पर‍िसीमन के बाद अस्‍त‍ित्‍व में आई हैं. इस सीट पर 2012 के चुनाव में एनसीपी प्रत्याशी फतेह बहादुर ने सपा प्रत्याशी चिंता यादव को 8,958 वोट के अंतर से हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में फतेह बहादुर ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और इस चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस में शामिल हुए चिंता यादव को 32,854 वोट के अंतर से हराया था.

  • कुल मतदाता- 3 लाख 40 हजार मतदाता

  • परूष मतदाता- 1 लाख 90 हजार पुरूष

  • महिला मतदाता- 1 लाख 50 हजार

Pipraich Assembly Election 2022: गोरखपुर जिले की पिपराइच विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में 63.66 वोट पड़े. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से महेंद्र पाल सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया को 12809 वोटों के अंतर से हराया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने महेंद्र पाल सिंह पर फिर से भरोसा जताया है, जबकि सपा ने अमरेन्द्र निषाद, बसपा ने दीपक अग्रवाल और कांग्रेस ने सुमन चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है. पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता निषाद जाति के हैं. निषाद मतदाता ही क्षेत्र के लिए विधायक चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ओबीसी जाति भी यहां निर्णायक भूमिका में है. इसके बाद दलित और मुस्लिम मतदाता भी यहां अच्छी संख्या में हैं. सवर्ण जाति के वोटर भी ठीक ठाक संख्या में हैं.

  • कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 34 हजार 828

  • विधानसभा सीट पर 3 मार्च को मतदान होना है

  • 10 मार्च को मतगणना होगी

विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर की सबसे हॉट सीट गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. दरअसल, गोरखपुर शहरी विधानसभा से योगी आदित्यनाथ खुद प्रत्याशी हैं, और योगी के घेराव के लिए विपक्ष ने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा नेता स्व. उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को सीएम के खिलाफ मैदान में उतारा है, तो वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने यहां से ख्वाजा समशुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद भी सीएम योगी के खिलाफ मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की चेतना पांडे भी योगी को चुनौती दे रही हैं.

Gorakhpur Rural Vidhan Sabha Chunav: गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विपिन सिंह विधायक हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के विजय बहादुर यादव को 4410 मतों से हराया था. इस सीट पर गोरखनाथ मंदिर का गहरा प्रभाव है.

  • कुल मतदाता- 4,18, 695

  • पुरुष- 2,25,155

  • महिला- 1,93,515

  • अन्य- 25

Gorakhpur Sahajanwa Vidhan Sabha Chunav: सहजनवा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के शीतल पांडेय विधायक हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के यशपाल सिंह रावत को 15,377 मतों से हराया था.

  • कुल मतदाता- 3,78,269

  • पुरुष- 2,05,582

  • महिला- 1,72,670

  • अन्य- 17

Gorakhpur khajani Vidhan Sabha Chunav: खजनी (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के संत प्रसाद विधायक हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के राजकुमार को 20,079 मतों से हराया था. इस सीट से इस बार बीजेपी ने संतकबीरनगर की धनघटा (सुरक्षित) सीट से विधायक श्रीराम चौहान को प्रत्याशी बनाया है. वह योगी सरकार में मंत्री भी हैं.

  • कुल मतदाता- 3,78,665

  • पुरुष- 2,05, 098

  • महिला- 1,73,556

  • अन्य-11

Gorakhpur Chauri Chaura Vidhan Sabha Chunav: चौरी चौरा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की संगीता यादव विधायक हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मनुरोजन को 45,660 मतों से हराया था. चौरी चौरा का नाम इतिहास में दर्ज है. यहां 4 फरवरी 1922 तो क्रांतिकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी थी, जिसमें 22 पुलिसकर्मी जिंदा जल गए थे. इस घटना को चौरी चौरी कांड के नाम से भी जाना जाता है. इस बार यहां से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे सरवन निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है. इस सीट पर तीन मार्च को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.

  • कुल मतदाता- 3,54,138

  • पुरुष- 1,91,046

  • महिला- 1,63,050

  • अन्य- 42

Gorakhpur Bansgaon Vidhan Sabha Chunav: बांसगांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विमलेश पासवान विधायक हैं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के धर्मेंद्र कुमार को 22,873 मतों से हराया था. इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने विमलेश पासवान पर भरोसा जताया है. विमलेश की पासवान की मां सुभावती पासवान सांसद रही हैं. उनके भाई कमलेश पासवान भी सांसद हैं. बांसगांव सुरक्षित सीट पर तीन मार्च को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.

  • कुल मतदाता- 3,80,151

  • पुरुष- 2,08, 353

  • महिला- 1,71,782

  • अन्य- 16

Gorakhpur Chillupar Vidhan Sabha Chunav: चिल्लूपार विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के विनय शंकर तिवारी विधायक हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राजेश त्रिपाठी को को 3,359 मतों से हराया था. विनय शंकर तिवारी को इस बार समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. विनय शंकर तिवारी के पिता हरिशंकर तिवारी इस सीट से 6 बार विधायक रहे. इस सीट पर तीन मार्च को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.

  • 2017- विनय शंकर तिवारी- बसपा

  • 2007, 2012- राजेश त्रिपाठी – बसपा

  • 2002- हरिशंकर तिवारी- अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस

  • 1996- हरिशंकर तिवारी- अखिल भारतीय इंदिरा कांग्रेस (तिवारी)

  • 1989, 1991, 1993- हरिशंकर तिवारी- कांग्रेस

  • 1985- हरिशंकर तिवारी- निर्दलीय

  • कुल मतदाता- 4,29,058

  • पुरुष- 2,31,046

  • महिला- 1,97,228

  • अन्य- 04

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version