Mathura Election results 2022: मथुरा की सभी विधानसभा सीटों पर BJP ने लहराया जीत का परचम

Mathura Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस सिलसिले में मथुरा की 5 सीटों का भी ब्यौरा सामने आ चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 2:56 AM
an image

Mathura Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस सिलसिले में मथुरा की 5 सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है. आगरा की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

मथुरा की सभी सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

  • मथुरा विधानसभा सीट- यहां से भाजपा के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जीत दर्ज की है. श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस के प्रदीप माथुर को 101161 वोटों के मार्जिन से हराया.

  • बलदेव विधानसभा सीट- यहां से भाजपा के पूरन प्रकाश ने जीत दर्ज की है.

  • मांट विधानसभा सीट- यहां से भाजपा के राजेश चौधरी ने पहली बार जीत दर्ज की है.

  • छाता विधानसभा सीट- यहां से भाजपा के चौधरी लक्ष्मीनारायण ने जीत दर्ज की है.

  • गोवेर्धन विधानसभा सीट- यहां से भाजपा के मेघश्याम सिंह ने की जीत दर्ज की है. इस बार बसपा से राजकुमार रावत, सपा रालोद गठबंधन से प्रीतम चौधरी, जबकि कांग्रेस से दीपक चौधरी मैदान में थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा.

मथुरा जिले की विधानसभा

  • मथुरा

  • बलदेव

  • मांट

  • छाता

  • गोवेर्धन

मथुरा सीट पर किस पार्टी से कौन प्रत्याशी हैं और कितना रहा वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- श्रीकांत शर्मा

  • बसपा- एस के शर्मा

  • सपा- देवेंद्र अग्रवाल

  • कांग्रेस- प्रदीप माथुर

  • वोट प्रतिशत 57.33

बलदेव विधानसभा से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी

  • भाजपा- पूरन प्रकाश जाटव

  • बसपा- अशोक कुमार सुमन

  • सपा- रालोद बबिता देवी

  • कांग्रेस- विनेश कुमार बाल्मीकि

  • वोट प्रतिशत 62.66

मांट विधानसभा सीट से प्रत्याशी

  • भाजपा- राजेश चौधरी

  • बसपा- स्यामसुंदर शर्मा

  • कांग्रेस- सुमन चौधरी

  • सपा- संजय लाठर

  • वोट प्रतिशत 65.10

गोवर्धन विधानसभा से प्रत्याशी

  • बीजेपी- मेघश्याम

  • बसपा- राजकुमार रावत

  • सपा- प्रीतम सिंह

  • कांग्रेस- दीपक चौधरी

  • वोट प्रतिशत 66.75

छाता विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- चौधरी लक्ष्मी नारायण

  • सपा- रालोद तेजपाल सिंह

  • बसपा- सोनपाल सिंह

  • कांग्रेस- पूनम देवी

  • वोट प्रतिशत 64.55

जानिए 2017 में मथुरा जिले की सीटों पर किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में मथुरा की सभी 5 सीटों में से 4 पर बीजेपी का कब्जा था. एक सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की थी.

किस विधानसभा पर किस पार्टी का था कब्जा और कौन थे विधायक

  • मथुरा से बीजेपी के श्रीकांत शर्मा विधायक चुने गए थे.

  • मांट से बसपा के श्याम सुंदर शर्मा विधायक चुने गए थे.

  • गोवर्धन से बीजेपी के ठाकुर कारिंदा सिंह विधायक चुने गए थे.

  • छाता से बीजेपी के चौधरी लक्ष्मी नारायण विधायक चुने गए थे.

  • बलदेव से बीजेपी के पूरन प्रकाश विधायक चुने गए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version