बकेवर से दर्शन कर घर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बकेवर से दर्शन कर घर लौट रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई.
Also Read: Viral Video: उत्तर प्रदेश में आसमान में दिखी रहस्यमयी लाइट, ऐसा लगा आकाश में चल रही है ट्रेन
पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
कानपूर सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.
कानपुर हादसे में मृतकों की सूची
1. मिथलेश 50वर्ष – पति रामसजीवन
2. केशकली पति देशराज
3. किरन &/ पिता शिवनारायण
4. पारुल पिता रामाधर
5 – अंजली W/O रामसजीवन
6 – रामजानकी &/छिद्दू
7 – लीलावती पति रामदुलारे
8 – गुड़िया पति संजय
9 – तारा देवी पति टिल्लू
10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह
11 – सान्वी पिता कल्लू
12- शिवम पिता कल्लू
13 – नेहा पिता सुंदरलाल
14 – मनिसा पिता रामदुलारे
15- ऊसा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 – रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम
19 – जयदेवी पति शिवराम
20 – मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 – सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 – फूलमती पति स्व सियाराम
25 – रानी पति रामशंकर
योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.