UP MLC Chunav 2022: आजमगढ़-मऊ एमएलसी सीट पर खत्म हुआ मतदान, 98.42 प्रतिशत हुई वोटिंग

UP MLC Chunav 2022: विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ के सभी 10 सीट पर कब्जा कर सपा का हौसला बुलन्द है. इस चुनाव में अरुण कुमार यादव पर भरोसा जताते हुए भाजपा कितना करिश्मा कर पाएगी यह 12 अप्रैल को मतगणना के दिन दिखेगा. सपा भी इस सीट को पाने के लिए जी जान लगाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 5:39 PM
an image

UP MLC Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीट पर शनिवार को मतदान हुआ. 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन नौ सीटों पर भाजपा के अलावा अन्य पार्टी के प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं. इस कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. इस चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा. वहीं वाराणसी एमएलसी सीट पर भी मतदान सपन्न हुआ. आजमगढ़-मऊ में कुल 98.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

आजमगढ़ व मऊ जिले के कुल 34 बूथों पर मतदान जारी है. इस चुनाव में भाजपा से फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव के पुत्र व फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, सपा से राकेश कुमार यादव गुड्डू और भाजपा के एमएलसी रहे यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशू निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं इसके अलावा दो अन्य निर्दल प्रत्याशी अंब्रेश व सिकंदर प्रसाद कुशवाह भी भाग्य आजमा रहे हैं.

Also Read: वाराणसी के ‘राम रमापति बैंक’ में आस्था के निवेश से भविष्य हो रहा सुरक्षित, शत्रुघ्न सिन्हा का भी है खाता

विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 सीट पर कब्जा कर सपा का हौसला बुलन्द है. इस चुनाव में अरुण कुमार यादव पर भरोसा जताते हुए भाजपा कितना करिश्मा कर पाएगी यह 12 अप्रैल को मतगणना के दिन दिखेगा. सपा भी इस सीट को पाने के लिए जी जान लगाएगी.

बता दें कि जिले के सभी नौ ब्लाक मुख्यालयों परदहा, कोपागंज, घोसी, दोहरीघाट, बड़रांव, फतेहपुर मंडाव, रतनपुरा, रानीपुर, मुहम्मदाबाद गोहना को मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि नगर क्षेत्र के मतदाताओं के लिए नगर पालिका परिषद मऊ में मतदान केंद्र रहेगा. जिले में 22 विकासखंड मुख्यालय और दो नगर पालिका परिषद(आजमगढ़ व मुबारकपुर) सहित 24 बूथों पर 4,236 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 2296 पुरुष व 1938 महिला मतदाता शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version