UP MLC Election 2023 : गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक निर्वाचन चुनाव में सोमवार को केन्द्रीय नेतृत्व के नाम घोषित करने के पहले ही बीजेपी के सिटिंग एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने दो सेटों में पर्चा दाखिल कर सभी को हैरत में डाल दिया था. देवेन्द्र प्रताप सिंह ने दावा किया था कि नेतृत्व के मजबूती से काम करने के निर्देश पर ही उन्होंने पर्चा दाखिल किया है. हालांकि भाजपा प्रत्याशी के रूप उनके होर्डिंग्स से शहर पटा हुआ है. उन्होंने कहा कि सपा का जमाना चला गया. वे आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग हैं. वे लोग लड़ाई से बाहर हैं.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव