UP News: लोनी में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मौत और 8 घायल, कई के फंसे होने की आशंका

UP News: लोनी के रूप नगर इलाके में एक फैक्ट्री के निर्माणाधीन भवन का शटर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, आठ घायल हुए है.

By Samir Kumar | February 19, 2023 9:25 PM
feature

UP News: उत्तर प्रदेश में लोनी के रूप नगर इलाके में एक फैक्ट्री के निर्माणाधीन भवन का शटर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, आठ घायल हुए है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है और बचाव कार्य जारी है. कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद

गाजियाबाद डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) की भी टीम मौजूद है और कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक 10 लोग निकले हैं, जिसमें 8 लोग घायल हैं और 2 की मृत्यु हो गई है. आगे की खोजबीन एनडीआरएफ की टीम कर रही है. DCP ग्रामीण ने बताया कि थाना लोनी के रूपनगर चौकी में एक निर्माणाधीन इमारत में लिंटर डाला जा रहा था. उसी दौरान छत गिर गया, जिसमें कुछ लोगों के दबने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version