UP Global Investors Summit 2023: यूपी के विकास को मिली नई उड़ान; Video

UP Global Investors Summit 2023: लखनऊ में इन्वेस्टर्स के तीन दिवसीय महाकुंभ का आज शुभारंभ हुआ. देश-दुनिया की दिग्गज कॉरपोरेट हस्तियां 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शिरकत कर रही हैं. Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 7:06 PM
feature

UP Global Investors Summit 2023 : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, समिट में लगभग 25 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की डील होने की उम्मीद है. इससे करीब दो करोड़ रोजगार पैदा होंगे. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 देशों के 600 प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. दुनिया के टॉप-10 अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी लखनऊ पहुंच चुके हैं. वह भी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हिस्सा बने हैं. पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई केंद्रीय मंत्री सरकार की नीतियों की इन्वेस्टर्स को जानकारी देंगे. रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस के के चंद्रशेखरन और महिंद्रा समूह के आनंद महिंद्रा जैसी हस्तियां इन्वेस्टर्स को लीड करती नजर आएंगी. Video

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version