Road Accident in Meerut: मेरठ में भीषण सड़क हादसा, महिला समेत चार लोगों की मौत

Road Accident in Meerut: यूपी के मेरठ जिले में भीषण सड़क हादसे (Road Accident in Meerut) में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 4:21 PM
feature

Road Accident in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रक्षाबंधन की रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों को मौत हो गई. मरने वालों मेें एक महिला भी शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घटना दौराला थाना क्षेत्र की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात जमालपुर गांव का रहने वाला रजत अपने दोस्त अर्जुन के साथ कार में सवार होकर दौराला जा रहा था. रजत दौराला में काफी समय से अपनी बहन के यहां रह रहा था. दोनों जब रुहासा गांव के सामने पहुंचे तो कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार महिला और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: Road Accident in Firozabad : असम से दिल्ली जा रही बस फिरोजाबाद में अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, कई घायल

घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंची और स्कूटी सवार युवक की जेब से निकले लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान गाजियाबाद के रहने वाले साहिब के रूप में की. महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है.

Posted by : Achyut Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version