UP Board Exam 2023: आगरा में आज सुबह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई सुबह 8:00 से 11:15 की पाली में हाईस्कूल हिंदी का प्रश्न पत्र आया. जिसमें बच्चों के चेहरे खिल गए. यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं गुरुवार 16 फरवरी से शुरू हो गई हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में लगे 51 कंप्यूटर से पूरे प्रदेश की परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों की एसटीएफ, एलआईयू संयुक्त रूप से निगरानी करेगी. साथ ही स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन भी एलर्ट रहेगा. इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
संबंधित खबर
और खबरें