गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती
घटना को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. मामला बाबपुर गांव का है.
Also Read: Uttar Pradesh News: अमेठी में खूनी संघर्ष, जमीन विवाद में चार की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर
रंग लगाने को लेकर विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर गांव में शुक्रवार को लोग होली खेल रहे थे. इसी दौरान दो पक्षों में रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू गई है. इस दौरान दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई.
Also Read: Road Accident in Shahjahanpur: शाहजहांपुर में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत
एसओ जामो को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने एसओ जामो को मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बाबूपुर गांव में होली के रंग लगाने को लेकर दो गुटों में हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5-6 लोग घायल हुए हैं.
राकेश कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी, अमेठी