UP News: अमेठी में रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दो की मौत, कई घायल

UP News: अमेठी में रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एसओ जामो को मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2022 9:16 PM
an image

Amethi News: अमेठी जिले में शुक्रवार को रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गयी. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान आठ लोग घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती

घटना को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. मामला बाबपुर गांव का है.

Also Read: Uttar Pradesh News: अमेठी में खूनी संघर्ष, जमीन विवाद में चार की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर
रंग लगाने को लेकर विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर गांव में शुक्रवार को लोग होली खेल रहे थे. इसी दौरान दो पक्षों में रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू गई है. इस दौरान दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई.

Also Read: Road Accident in Shahjahanpur: शाहजहांपुर में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत
एसओ जामो को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने एसओ जामो को मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बाबूपुर गांव में होली के रंग लगाने को लेकर दो गुटों में हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5-6 लोग घायल हुए हैं.

राकेश कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी, अमेठी

Posted By: Achyut Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version