UP By-Election 2022: यूपी में मैनपुरी और खतौली उपचुनाव के लिए नामांकन आज से, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

दोनों की जगह पर नामांकन प्रकिया को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. नामांकन के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है. उम्मीदवार अपने समर्थकों या भीड़ के साथ नामांकन के लिए नहीं जा सकेंगे.

By Neeraj Tiwari | November 10, 2022 8:01 AM
an image

Lucknow News: प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा के लिए उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन शुरू हो गया है. दोनों की जगह पर नामांकन प्रकिया को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. नामांकन के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है. उम्मीदवार अपने समर्थकों या भीड़ के साथ नामांकन के लिए नहीं जा सकेंगे.

केवल प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही प्रवेश

मैनपुरी में नामांकन स्थल को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में बदल दिया गया है. हर तरफ के प्रवेश को रोकने के लिए दोहरी बैरिकेडिंग कराने के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को नामांकन के दौरान प्रवेश नहीं मिल सकेगा. नामांकन स्थल पर केवल प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही प्रवेश मिलेगा। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. आज 10 नवम्बर से लेकर 17 नवम्बर तक उपचुनाव के लिए नामांकन होगा. कलक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष को नामांकन कक्ष बनाया गया है.

पहले दो प्रस्तावकों के बाहर आने के बाद अन्य को प्रवेश

यहां जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह को प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सौंपेंगे. कलक्ट्रेट स्थित पानी की टंकी की तरफ के गेट से प्रत्याशियों को प्रवेश मिलेगा. गेट के पास ही बनी बैरिकेडिंग के आगे केवल प्रत्याशी और उनके चार प्रस्तावक ही जा सकेंगे. नामांकन कक्ष में केवल दो प्रस्तावक ही एक समय में मौजूद रहेंगे. पहले दो प्रस्तावकों के बाहर आने के बाद दूसरे प्रस्तावकों को प्रवेश दिया जाएगा. नामांकन प्रक्रिया की सीसीटीवी के माध्यम से वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी.

सपा के चेहरे को लेकर अलग-अलग राय

मैनपुरी लोकसभा सीट पर अभी तक सपा के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को बतौर उम्मीदवार देखा जा रहा है. हालांकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारना चाहते हैं. उनका तर्क है कि मुलायम सिंह यादव की सीट पर अखिलेश यादव चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. ऐसे में डिंपल यादव को मैदान में उतारा जाएगा. उनके चुनाव मैदान में होने से मतदाताओं से सीधे जुड़ाव होगा. इस बीच सपा का मैनपुरी का नया जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री आलोक शाक्य को बनाया गया है. इसे सपा का बड़ा कदम बताया जा रहा है. शाक्य अनुभवी होने के साथ अपनी बिरादरी में मजबूत पकड़ रखते हैं.

खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए एडीएम कोर्ट बनी नामांकन कक्ष

मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा के उपचुनाव के लिए भी आज से नामांकन शुरू हो रहे हैं. यहां एडीएम प्रशासन के न्यायालय को नामांकन कक्ष बनाया गया है. एसडीएम खतौली जीत सिंह राय को चुनाव अधिकारी बनाया गया है. नामांकन कक्ष की ओर वाहनों का आवागमन नहीं होगा। नामांकन की अन्तिम तिथि 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 18 नवम्बर और नामांकन फार्म वापसी 21 नवम्बर को होगी। पांच दिसम्बर को मतदान और आठ दिसम्बर को मतगणना होगी.

पांच जनवरी तक आचार संहिता

इसके साथ ही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. खतौली विधानसभा के उप चुनाव, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, क्रिसमस-डे, गुरु गोविंद सिंह जयंती और नव वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर आचार संहिता लगाई गई है. जनपद अति संवेदनशील है। छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर कई बार सांप्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे हैं. ऐसे में जनपद के 21 थाना क्षेत्रों में आदेश लागू रहेंगे. पांच जनवरी तक के लिए आचार संहिता लगाई गई है.

सार्वजनिक स्थल पर बैनर पोस्टर की मनाही

खतौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान बिना सक्षम अधिकारी के वाहन पास जारी कराए प्रचार वाहन नहीं चलाएगा. चालक और वाहन स्वामी का विवरण विंड स्क्रीन पर चस्पा करना होगा. ऐसे वाहनों पर होने वाला व्यय निर्धारित पंजिका में दिन प्रतिदिन अंकित करेगा. कोई भी प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, झंडी नहीं लगाएगा.

रालोद में चेहरे की तलाश शुरू

खतौली विधासभा उपचुनाव को लेकर सपा ने कमान रालोद के हाथ में थाम दी है. यहां सपा अपना उम्मीदवर नहीं उतारेगी. खतौली से रालोद का प्रत्याशी ताल ठोकेगा, इसके लिए पार्टी ने चेहरे की तलाश शुरू कर दी है. वहीं गठबंधन के तहत रामपुर व मैनपुरी में सपा के ही सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version