UP PCS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 11 PCS अफसरों के तबादले, जानिए किसको मिला प्रमोशन

एक तरफ जहां प्रान्तीय सिविल सेवा (पीसीएस) के अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और प्रान्तीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नत का तोहफा मिला है, वहीं तबादला एक्सप्रेस भी तेजी से दौड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2022 9:03 PM
an image

Lucknow News: यूपी में इन दिनों अफसरों की तैनाती में फेरबदल का सिलसिला तेजी से चल रहा है.एक तरफ जहां प्रान्तीय सिविल सेवा (पीसीएस) के अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और प्रान्तीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नत का तोहफा मिला है, वहीं तबादला एक्सप्रेस भी तेजी से दौड़ रही है.

शासन ने शुक्रवार को 11 पीसीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें श्रावस्ती में एडीएम न्यायिक रहे कुंवर पंकज को प्रयागराज में मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है. एसडीएम रायबरेली सुभाष चंद्र यादव को पदोन्नत कर श्रावस्ती में एडीएम न्यायिक के पद पर भेजा गया है. वहीं आगरा की अपर मुख्य नगर अधिकारी सुशीला को आगरा में ही एडीएम नागरिक आपूर्ति के पद पर तैनात दी गई है.

एसडीम मेरठ अरुण कुमार गोंड को पदोन्नत कर इटावा का सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संभल में एडीएम रहे कमलेश कुमार अवस्थी अब अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल की कुर्सी संभालेंगे. सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ प्रदीप वर्मा पदोन्नत कर संभल में एडीएम वित्त एवं राजस्व बनाये गये हैं. वहीं एसडीएम भदोही चंद्रशेखर प्रमोशन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ का कार्यभार संभालेंगे.

झांसी में एडीएम वित्त एवं राजस्व रहे राम अक्षयवर अब इसी पद पर जौनपुर भेज दिए गए हैं. जबकि जौनपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व रहे रामप्रकाश को महोबा में इसी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. महोबा में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर तैनात रहे राम सुरेश वर्मा अब झांसी में एडीएम वित्त एवं राजस्व का कार्यभार देखेंगे. जबकि एसडीएम मुरादाबाद रमाकांत वर्मा पदोन्नत होने के बाद महाप्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ की जिम्मेदारी संभालेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version