Road Accident: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे लोगों को रौंदा, चार की मौत, तीन घायल

Road Accident: ग्रेटर नोएडा में एक रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचल दिया. दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2023 8:57 AM
an image

Road Accident: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)में एक रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे एक कंपनी के कर्मचारियों को कुचल दिया. दर्दनाक हादसे में चार कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, बादलपुर कोतवाली इलाके क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी के सामने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को अनियंत्रित रोडवेज बस ने रौंदा. जिसमें चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है.

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर बादलपुर थाना  क्षेत्र में हीरो मोटर्स कंपनी के कर्मचारी कारखाने से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान नोएडा डिपो की रोडवेज बस नंबर UP 32 LN 3295 दादरी से तेज रफ्तार से जा रही थी. बस की चपेट में 7 कर्मचारी आ गए. जिसमें चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार संकेश्वर कुमार दास पुत्र जगदीश दास (25) निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार, मोहरी कुमार पुत्र बिच्छू दास (22) निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका बिहार, सतीश पुत्र प्रभा शंकर ( 25) निवासी कपूरी थाना मेजा जिला, गोपाल (34) निवासी पटवारी का बाग ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर गौतमबुद्ध नगर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनुज, धर्मवीर, संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version