लखनऊ मौसम (Lucknow Ka Mausam)
लखनऊ के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जिसका कारण यहां सुबह के समय गलन और शाम को सिहरन लग रही है. मौसम विभाग (IMD) की माने तो यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ आज यहां हल्की बूंदाबांदी होने की पूर्वानुमान है.
गाजियाबाद मौसम (Ghaziabad Ka Mausam)
गाजियाबाद में अब मौसम का मिजाज बदल रहा है. यहां सुबह के वक्त हल्का कोहरा और आसमान में धुंधले बादल देखने को मिला. मौसम विभाग की माने तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसी के साथ आज धूप खिली रहने के साथ बारिश होने की भी संभावना है.
नोएडा मौसम (Noida Weather)
नोएडा के तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से ठंड कम पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार (IMD) आज यहां नोएजा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Also Read: Lucknow Weather Update: राजधानी लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें खिलेगी धूप या होगी बारिश
वाराणसी मौसम (Varanasi Weather)
काशीनगर यानी वाराणसी में सुबह और शाम के समय नम हवाओं के चलने से अभी भी सिहरन लग रही है. लेकिन दोपहर में तेज धूप होने से लोग राहत मिल रही है. गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान जहा 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा.