लखनऊ मौसम
इन दिनों लखनऊ में मौसम (Lucknow Weather) के मिजाज में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जिसका कारण यहां सुबह और शाम को सिहरन लग रही है. मौसम विभाग (IMD) की माने तो आज यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा आज राजधानी के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे.
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में बुधवार को धूप के साथ बदल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की माने तो आज यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. इसी के साथ अब लोगों को जल्द ही ठंड से निजात मिलेगी.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में आज दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस का पूर्वानुमान है. इसी के साथ अब लोगों को हल्की गर्मी का एहसास होगा.
कानपुर मौसम
कानपुर के मौसम में लगातार सुधार जारी है. मौसम विभाग की माने तो यहां जल्द ही लोगों को ठंड से निजात मिलेगी. यहां आज बदल साफ रहेंगे. इसी के साथ कानपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा.
गाजियाबाद मौसम
अब गाजियाबाद में मौसम का मिजाज बदल रहा है. आज यहां सुबह के वक्त हल्का कोहरा और आसमान में धुंधले बादल देखने को मिला. मौसम विभाग की माने तो यहां का न्यूनतम तापमान (Today Ghaziabad Weather) 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसी के साथ पूरे दिन यहां धूप खिली रहने की संभावना है.
Also Read: लखनऊ में मां की आंखों के सामने बेटे ने त्यागे प्राण, कार्टून को लेकर दो भाईयों में हुआ था झगड़ा…
नोएडा मौसम
नोएडा में सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का असर देखने को मिलेगा. साथ ही यहां कई क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे. IMD की माने तो आज यहां (Noida Weather) न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.