उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. हालांकि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में 12 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि कहीं-कहीं पर घना कोहरा पड़ने के आसार जताए गए हैं. वहीं इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर कड़ाके की ठंडक भी पड़ सकती है. इसी क्रम में बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में कोल्ड डे रहने की संभावना है. इसके साथ ही मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी शरीर कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है. वहीं, लखनऊ में सुबह से घने कोहरे जैसी स्थिति दिख रही है. नोएडा और गाजियाबाद में भी ठंड और गलन लगातार बढ़ी हुई है. इसके साथ ही 12 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि इस अवधि में भी कई जगहों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव