प्रथम चरण के लिए 7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन
प्रथम चरण में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कॉलेजों का चयन 8 अक्टूबर तक कर सकेंगे. 9 अक्टूबर को सीट अलॉट हो जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 9 से 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे. 14 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन और 15 अक्टूबर को सीटों का एलाटमेंट किया जाएगा.
दूसरे चरण में 2 लाख रैंक तक के अभ्यर्थी होंगे शामिल
दूसरे चरण में 75001 से 200000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि तीसरे चरण की काउंसलिंग में 200001 से 350000 रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके तहत रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगा. 20 अक्टूबर तक कॉलेज का चयन और 21 अक्टूबर को सीट आवंटित कर दी जाएगी.
सभी यूनिवर्सिटी को भेजा काउंसलिंग का कार्यक्रम
चौथे चरण में 350001 से लेकर बाकी सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल होंगे. रजिस्ट्रेशन 21 से 26 अक्टूबर तब चलेंगे. 27 अक्टूबर को कॉलेजों का चयन होगा 28 अक्टूबर को सीट एलॉटमेंट कर दी जाएंगी. एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी ने यूपी के सभी यूनिवर्सिटी को काउंसलिंग का कार्यक्रम भेज दिया है.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली