कम समय में कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी
ये सच है कि अब परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों के पास बहुत अधिक समय नहीं बचा है. इस थोड़े समय में छात्र-छात्राएं मॉडल पेपर के जरिए अपनी तैयारी कर सकते हैं. बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सैंपल पेपर अपलोड कर दिए हैं. छात्र नीचे दिए गए सिंपल स्टेप फॉलो कर आसानी से पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
पढ़ाई का टाइम टेबल कैसे बनाएं?
दरअसल, अधिकतर छात्र पढ़ाई का टाइम टेबल बना तो लेते हैं, लेकिन उसे फॉलो नहीं कर पाते. सबसे पहले खुद से निश्चय करें कि जो टाइम टेबल बनाया है उसे पूरी ईमानदारी से फॉलो करेंगे. इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले मोबाइल से दूरी और नींद पूरी होना बहुत जरूरी है. जब तक आपकी नींद पूरी नहीं होती है, तब तक आप किसी भी काम को ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं.
इन टिप्स को करें फॉलो
-
सबसे पहले एकांत में पढ़ाई की जगह तैयार करें
-
पढ़ाई का सही समय तैयार करें
-
पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं
-
टॉपिक्स को छोटे- छोटे हिस्सों में बांटे
-
जिस विषय की कम तैयारी है उसे लिस्ट में पहले प्राथमिकता दें
-
लगातार 40 मिनट पढ़ने के बाद बीच में एक ब्रेक जरूर लें, ये ब्रेक 10 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए
-
प्रत्येक विषय में आपको क्या पढ़ना है यह तय कर लें
-
यह लिखें कि आपकी कितनी परीक्षाएं हैं और किस दिन आपको उनमें बैठना है
जनवरी के पहले सप्ताह में आ सकती है डेटशीट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 24 फरवरी से 12 मार्च 2023 के बीच हो सकता है. टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.