‘हिजाब पहनने के लिए बनाते हैं दबाव…किया जाता है उत्पीड़न,’ प्रिंसिपल ने रोते हुए लगाई न्याय की गुहार

आगरा के जॉय हैरिस गर्ल्स इंटर कॉलेज में महिला प्रधानाचार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें रोते हुए शिकायत करते देखा जा सकता है, फिलहाल, डीआईओएस, आगरा मनोज कुमार ने मामले का संज्ञान ले लिया है.

By Sohit Kumar | October 1, 2022 1:27 PM
an image

Agra News: आगरा के जॉय हैरिस गर्ल्स इंटर कॉलेज में महिला प्रधानाचार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें रोते हुए शिकायत करते देखा जा सकता है, जिसमें प्रिंसिपल कह रही हैं कि उन्हें एक शिक्षिका की ओर से परेशान किया जा रहा है. जोकि छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए प्रेरित करती है. वीडियो वायरल होते ही मामला का पुलिस ने संज्ञान ले लिया है.

जॉय हैरिस गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता दीक्षित ने बताया कि, कुछ महिला शिक्षक 11वीं-12वीं कक्षा की लड़कियों के साथ मिलकर मेरे खिलाफ नारेबाजी, धरना कर रही हैं. मुझे परेशान कर रही हैं. मुझे न्याय चाहिए. परीक्षा में भी लड़कियों ने हिजाब पहनकर कैमरे तोड़े हैं, इसकी शिकायत भी मैंने की थी.

प्रिंसिपल ने कहा कि, ‘मैं सीएम से अनुरोध करती हूं कि इसकी जांच कराएं नहीं तो मैं उनके सामने धरने पर भी बैठ जाऊंगी. मैं आरोपी के खिलाफ न्याय और कार्रवाई चाहती हूं. मुझे सुरक्षा चाहिए क्योंकि वे (आरोपी) भी मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. मुझे डर है कि वे मेरे साथ कुछ न करें.

डीआईओएस, आगरा मनोज कुमार ने बताया कि, ‘महिला प्रधानाचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे रोते हुए कुछ शिकायत कर रही थी, हमने उसका संज्ञान लिया है. प्रधानाचार्य ने अपना बयान दिया, स्टाफ से भी हमने पूछताछ की है. समस्या का समाधान किया जाएगा. बुर्का पहनकर आने की शिकायत पर हमने आज 2 दिन का फुटेज निकाला है, उसमें ऐसा कुछ भी सत्यापित नहीं हुआ है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version