देवरिया में कक्षा 5 के दो छात्रों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीटा, पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सौंपा

मारपीट करने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले सौंप दिया. पुलिस हिरासत में जब उनसे पूछताछ की गई तो वह पास के ही गांव के रहने वाले कक्षा पांच के छात्र निकले. पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया और बच्चों को उनके हवाले कर दिया. यह घटना महुई पांडेय-मुसैली के पास की बताई जा रही है.

By संवाद न्यूज | September 7, 2022 5:41 PM
feature

Deoria News: बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने बाजार जा रहे दो छात्रों की बुधवार दोपहर जमकर धुनाई कर दी. मारपीट करने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें पुलिस के हवाले सौंप दिया. पुलिस हिरासत में जब उनसे पूछताछ की गई तो वह पास के ही गांव के रहने वाले कक्षा पांच के छात्र निकले. पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया और बच्चों को उनके हवाले कर दिया. यह घटना महुई पांडेय-मुसैली के पास की बताई जा रही है.

तीनों दोस्त हैं छात्र

थानाक्षेत्र के बहादुरपुर निवासी एक लड़का गांव के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय मुसैली में कक्षा 3 का छात्र है. पुलिस के मुताबिक उसने पड़री बाजार निवासी अपने दो साथियों को, जो कोल्हुआ में कक्षा 5 के छात्र हैं, उन्हें बुलाया था. तीनों मुसैली से एक साथ पड़री बाजार किसी दुकानदार से रुपए लेने जा रहे थे. इसी बीच महुई पांडेय-मुसैली के पास ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ छात्रों को पकड़ लिया. दोनों छात्रों का आरोप है कि इस बीच ग्रामीणों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाकर उनकी पिटाई कर दी. फिर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया. एसओ नवीन चौधरी ने बताया कि तीनों छात्र दोस्त हैं. इनमें से एक ने अन्य दोनों को मुसैली अपने स्कूल पर बुलाया था. उनके साथ पड़री बाजार जा रहा था. तीनों छात्रों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

तेजी से फैल रहा बच्चा चोरी का अफवाह

बच्चों को चोरी कर उनकी किडनी निकालने की सोशल मीडिया पर फैली अफवाह के चलते क्षेत्र के बच्चों को उनके परिजन घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. इन दिनों क्षेत्र में इसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं. उधर, छुट्टी के दिन बच्चे घरों में ही दुबके रह रहे हैं. सोशल मीडिया में गांवों में अफवाह फैली है कि गांवों में घुमंतू आकर बच्चों को चुरा ले जा रहे हैं. इन अफवाहों की ही देन है कि बुधवार को महुई पांडेय-मुसैली में स्कूली छात्रों को ग्रामीणों का शिकार होना पड़ा है. एसओ नवीन चौधरी ने बताया कि अगर कोई भी शिकायत हो तो ग्रामीण सीधे पुलिस को सूचित करें. किसी के साथ मारपीट न करें. अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version