UP News: टेक्नोलॉजी में बिहार से आगे निकली यूपी पुलिस? SI का हुनर देख हैरान रह गए डीआईजी, देखें VIDEO

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ा एक वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है. जिसमें यूपी पुलिस के एक एसआई का कारनामे को देख खुद डीआईजी भी दंग रह गए. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली कैसे डालते हैं बता दो. जिसके बाद एसआई ने गोली को नली में डालता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2022 11:44 AM
an image

UP News: अभी कुछ महीने पहले बिहार पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वायरल वीडियो में बिहार पुलिस के जवान बंदूक से फायर करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन फायर नहीं हो पाया. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हुआ. एक ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ा वायरल हो रहा है. जिसमें यूपी पुलिस के एक एसआई का कारनामे को देख खुद डीआईजी भी दंग रह गए. जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक पुलिस अधिकारी एसआई को बंदूक चलाने से संबंधित बात कर रहे हैं. इस बीच पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली कैसे डालते हैं बता दो. जिसके बाद एसआई ने गोली को नली में डालता है. यह देख अधिकारी कहते हैं कि बंदूक चलाओं लेकिन जब SI बंदूक चलाता है तो बंदूक चलती ही नहीं है. यह वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस में भर्ती के समय दी जाने वाली ट्रेनिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार वीडियो यूपी के संत कबीर नगर का बताया जा रहा है. बीते मंगलवार को बस्ती मंडल के डीआईजी आरके भारद्वाज थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस बीच वह खलीलाबाद थाने पहुंचे.

जहां उन्होंने डीआईजी ने थाने के अंदर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के बंदूक चलाने का हुनर ​​भी देखा. जहां उन्होंने एक एसआई से बंदूक चलाने को कहा. लेकिन एसआई को पता ही नहीं था कि बंदूक में कहां गोली डाली जाती है. मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मी यह नजारा देख हैरान रह गए. फिलहाल यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version