Viral Video: गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सीट को लेकर बच्चों की तरह भिड़ते दिखे पूर्व मंत्री और दानिश अंसारी
लखनऊ विधानसभा प्रांगण के मंच पर उपमुख्यमंत्री के बगल में बैठने को लेकर पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने मौजूदा मंत्री दानिश आजाद अंसारी को अगली सीट पर बैठने का इशारा कर दिया, जबकि दानिश पहले से अपनी सीट पर मौजूद थे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2023 2:13 PM
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी के दिन दो मंत्रियों के बीच कुर्सी को लेकर विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला उस वक्त है, जब गणतंत्र दिवस परेड की सलामी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधानसभा प्रांगण के मंच पर उपमुख्यमंत्री के बगल में बैठने को लेकर पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने मौजूदा मंत्री दानिश आजाद अंसारी को अगली सीट पर बैठने का इशारा कर दिया, जबकि दानिश पहले से अपनी सीट पर मौजूद थे. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
लखनऊ में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सीट को लेकर बच्चों की तरह भिड़ते दिखे पूर्व मंत्री और दानिश अंसारी….बाद में दोनों नेताओं ने कहा- कंफ्यूजन के चलते ऐसा हुआ…#viralvideopic.twitter.com/rwy3uoEwOx
दरअसल, वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि, लखनऊ के विधानभवन में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जहां मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा एक साथ आते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं इस बीच दूसरी ओर से मौजूदा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मंच पर पहुंच जाते हैं. दानिस, सीएम योगी और डिप्टी सीएम के आने से पहले ही अपनी सीट पर पहुंच जाते हैं, जबकि दूसरी ओर से आ रहे पूर्व मंत्री अचानक से उनकी सीट पर पहुंच जाते हैं, और आगे वाली सीट पर बैठने के लिए बोलते नजर आते हैं.
बता दें कि, दानिश अंसारी पसमंदा मुस्लिम समाज से आते हैं. इस बार पूर्व मंत्री मोहसीन रजा मंत्री की जगह दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की कमान सौंपी गई है. हालांकि, वीडियो को लेकर दोनों नेताओं ने बताया कि कंफ्यूजन के चलते ऐसा हुआ है. पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने मीडिया को बताया कि, वे डिप्टी सीएम से बात करते हुए आ रहे थे, जिसके कारण वे उन्हीं के पास बैठ गए.