कार की सनरूफ से खड़े होकर किस करने का वीडियो वायरल
लखनऊ में कार की सनरूफ से खड़े होकर इश्क करने वालों का ये वीडियो वाहन के ठीक पीछे बाइक चला रहे एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो का संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस हरकत में आई और गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही दंपती के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
चलती स्कूटी पर किस मामले में पुलिस कर चुकी है कार्रवाई
दरअसल, पिछले हफ्ते ही हजरतगंज इलाके में एक कपल का सड़क पर स्कूटी चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने जब युवक को हिरासत में लिया तो पता चला कि लड़की नाबालिग थी और पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस बीच एक और इस तरह के वीडियो सामने आने से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि, लखनऊ के युवाओं में पुलिस का कोई खौफ नहीं है, और वे तहजीब के शहर में बेशर्मी की हदें पार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते.
पुलिस ने लगाया जुर्माना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनरूफ पर किस करने वाले दंपति पर जुर्माना लगाया गया है और इसका कारण यह बताया गया है कि दुर्घटना की स्थिति में घातक चोट लगने की संभावना थी. इसके अलावा, यह सड़क पर अन्य चालकों को परेशान कर सकता है और घातक दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. कई लोगों ने सनरूफ वीडियो को ट्वीट किया है और लोगों ने कमेंट में लखनऊ और यूपी पुलिस को टैग किया और उचित कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि, कैसे एक समृद्ध इतिहास और संस्कृति वाले शहर के निवासी सोशल मीडिया के माध्यम से इसे बदनाम करने में लगे हुए हैं.